Lokayukta traip : लोकायुक्त पुलिस ने बैतूल में की बड़ी कार्रवाई , 10% कमीशन मांगने वाले प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को रंगे हाथों किया ट्रैप

Sep 14, 2023 - 01:43
 0  295
Lokayukta traip : लोकायुक्त पुलिस ने बैतूल में की बड़ी कार्रवाई ,  10% कमीशन मांगने वाले प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को रंगे हाथों किया ट्रैप

रेसिडेंशियल स्कूल के मैस के लिए सामान खरीदा जा रहा था.सरकारी विभागों में उपकरण और सामग्री सप्लाई करने वाले ट्रेडिंग एजेंसी से शिक्षक ने 10% कमीशन मांगा था. सप्लाई के भुगतान के लिए 4 लाख और मैस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए कमीशन के तौर पर मांगे गए

बैतूल।  बैतूल जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक शिक्षक को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. स्कूल के लिए खरीदे जा रहे सामान के लिए वो सप्लायर से अपना कमीशन ले रहा था. टीम ने उसका साथ दे रहे स्कूल के गार्ड को भी पकड़ा है.

          शाहपुर के एकलव्य रेसिडेंशियल स्कूल में लोकायुक्त का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया. टीम यहां स्कूल के शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी पर छापा मारने आयी थी. तिवारी डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया. भोपाल के एक सप्लायर से वो रिश्वत ले रहा था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow