बाघ ने मवेशी चराने गए वृद्ध को मौत के घाट उतारा

Oct 2, 2023 - 22:33
 0  319
बाघ ने मवेशी चराने गए वृद्ध को मौत के घाट उतारा

उमरिया। रविवार शाम लगभग 5 बजे ग्राम-गाटा निवासी राममिलन चौधरी पिता सेमाली उम्र-64 वर्ष को बाघ ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया है।बताया जाता है कि मृतक मवेशी चराने गया था ,इसी बीच टाइगर ने हमला किया है।

          सूत्रों की माने तो देर रात तक वापस न आने पर सुबह ग्रामीणों ने खोजबीन की,जिसके बाद मृत चरवाहा मानपुर परिक्षेत्र के बड़खेरा के भुरकुल हार में मृत युवक का शव मिला है,घटना के बाद से ही परिवार में मातम है, वहो ग्रामीण इस घटना से भयभीत है।  बताया यह भी जाता है कि मृत चरवाहे से पूर्व बाघ ने मवेसी का भी किल किया था। वहीं 8-10 साल पहले राममिलन चौधरी की घरवाली सुंदी चौधरी को भी बाघ द्वारा मार दिया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow