पहले सीएम हेल्पलाइन, अब दो लाख की डिमांड, शिकायत पर पहुंचा जेल
उमरिया। सीएम हेल्प लाइन में झूठी शिकायत कर मोटी रकम ऐंठने के मामले गाहे बगाहे मिलते ही रहते है, "दबे बनिया दे उधार" के तर्ज पर पीड़ित अक्सर ऐसे मामलों में पिसते रहते है और पैसा आदि देकर किसी तरह शिकायत को दबाते है, पर कोतवाली थाना अंतर्गत फरियादी पवन सेन 30 वर्ष निवासी सुभाषगंज ने हिम्मत जुटाई और इस मामले की लिखित शिकायत दी। जिसके बाद एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी अवधेश सेन निवासी उफरी को गिरफ्तार की है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अवधेश सेन के विरुद्ध अपराध क्रम 25/25 धारा 308 बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि डेढ़ दर्जन से अधिक शिकायतें आरोपी ने सीएम हेल्पलाइन में लगाई हुई थी। कुल मिलाकर समस्याओं के त्वरित निराकरण के शासन के प्रयास को ऐसे लोग किस तरह अपनी कमाई का जरिया बनाये है, यह पूरा मामला इसी की बानगी है। आपको बता दे फरियादी की सगरा मंदिर सुभाषगंज मार्ग पर ट्रिपल एक्स मेंस पार्लर नामक सैलून की दुकान है, आरोपी अवधेश सेन प्रतिष्ठान स्थल को लेकर सीएम हेल्पलाइन लगाया था, इसी शिकायत को ढाल बनाकर फरियादी से अक्टूबर माह से अब तक 20 हजार रुपये ले चुका है, अभी वर्तमान में शिकायत को बंद करने के नाम पर और दो लाख की डिमांड कर रहा था, जिसके बाद फरियादी ने शिकायत की है और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
What's Your Reaction?