दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रूटीन दौड़े पर
उमरिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार रूटीन दौड़े पर उमरिया रेलवे स्टेशन पहुचे जहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन का सघन निरिक्षण किया एवं यात्रियों को मिल रही सुख सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी ली एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
आपको बता दे उमरिया रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना मे शामिल किया गया है, इस योजना के तहत स्टेशनो वा हाल्ट अपग्रेडेशन विस्तारीकरण व सुन्दरी करण का कार्य किया जाना है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने विस्तारीकरण एवं सुन्दरीकरण के लिए 20 करोड़ की राशि जारी की है, जिसमे रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म संख्या एक दो तीन का विस्तारीकरण होगा साथ ही यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जो 12 मीटर का होगा साथ ही लिफ्ट लगाई लगाई जाएगी एक आधुनिक स्टेशन बनाया जायेगा, इस बात की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक अलोक कुमार ने बताया है की इस योजना से स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प होगा यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा और जून 2024 तक अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का काया कल्प हो जाएगा।
What's Your Reaction?