ब्रेकिंग न्यूज़ : पैसठ वर्षीय बृद्ध की गला घोंट कर हत्या

उमरिया। बिलासपुर तहसील अंतर्गत बिरसिंहपुर में 65 वर्षीय बृद्ध चंद्रशेखर तिवारी का अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा धार दार हधियार से गला काटा गया और शरीर के कई जगह वार किया गया, जिससे ब्रद्ध की चार पाई पर ही मौत हो गयी है। बता दे पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और डॉग स्कोट से मौके की छान बीन कराई जा है।
What's Your Reaction?






