फरीदाबाद में मिला वही विस्फोटक, जो पुलवामा अटैक में हुआ था इस्तेमाल! मौत के 'डॉक्टर' ने किया खुलासा

Nov 11, 2025 - 11:03
 0  37
फरीदाबाद में मिला वही विस्फोटक, जो पुलवामा अटैक में हुआ था इस्तेमाल! मौत के 'डॉक्टर' ने किया खुलासा

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक मेडिकल कॉलेज में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार (10 नवंबर) को छापा मारकर दो AK-47 राइफलें और करीब 360 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है।

          यह चौंकाने वाला खुलासा जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के दौरान हुआ, जब गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठर की निशानदेही पर कार्रवाई की गई।

          इससे पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉ. आदिल अहमद राठर के लॉकर से भी एक AK-47 राइफल मिली थी। आदिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसी नेटवर्क से जुड़े एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया, जिसकी सूचना से इस बड़े विस्फोटक जखीरे का पर्दाफाश हुआ। पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुआ था ऐसा ही विस्फोटक फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, बरामद किया गया विस्फोटक संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है। यह वही केमिकल है, जिसका प्रयोग 2019 के पुलवामा हमले में किया गया था। जांच में सामने आया है कि हमले से कुछ दिन पहले आतंकियों ने अमोनियम नाइट्रेट से विस्फोटक तैयार कर सेल्फी ली थी, जिसमें उनके चेहरों पर यह केमिकल दिखाई दे रहा था।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त का बयान

          फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने कहा, “यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन है। एक आरोपी डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है। कल 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है। यह RDX नहीं है…”

          डॉक्टर आदिल राठर के पास से मिला था AK-47 दो दिन पहले ही अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में ड. आदिल राठर के निजी लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद की गई थी, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को हैरान कर दिया। फिलहाल आदिल और उसका साथी डॉक्टर पुलिस हिरासत में हैं। अधिकारियों का कहना है कि घाटी में पिछले कई वर्षों में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी पहली बार हुई है, जिसकी जांच जारी है।

कौन है आदिल राठर?

          आदिल अहमद राठर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में काम करता था। हाल ही में श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में लगे पोस्टरों से तनाव बढ़ गया था। इसी मामले में 28 अक्टूबर को पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। अब जांच में आदिल की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow