"प्रेम होत बलवान" अर्चना से सपना बन पहुँच गई नेपाल, पटवारी से नहीं करना चाहती थी शादी.?

Aug 21, 2025 - 15:10
 0  136
"प्रेम होत बलवान" अर्चना से सपना बन पहुँच गई नेपाल,  पटवारी से नहीं करना चाहती थी शादी.?

भोपाल। अर्चना तिवारी मिसिंग मामले में जीआरपी पुलिस के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि इस दौरान अर्चना तिवारी ने खुद को लापता करने की साजिश अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची और अपनी पहचान छुपाने के लिए अपना नाम भी अर्चना की जगह सपना कर लिया। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रचना का घर का नाम सपना है। इसी सपना नाम से अर्चना नेपाल तक पहुंच गई।

          अर्चना तिवारी और सारांश के बीच प्रेम प्रसंग की बात को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने टाल गए, उनका कहना है यह बात आप स्वयं अर्चना तिवारी से पूछ सकते हैं, हालांकि दोनों वयस्क हैं इसलिए वह कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। परिजनों के द्वारा अर्चना की शादी लगाए जाने और अर्चना पटवारी से शादी नहीं करने के पीछे की वजह सारांश से प्रेम प्रसंग ही माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow