पंचायत सचिव 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Oct 31, 2025 - 09:48
 0  104
पंचायत सचिव 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

नल-जल योजना के भुगतान के लिए मांगी थी घूस

 शहडोल।  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ लोकायुक्त संगठन का एक्शन जारी है। करप्शन मामले में रीवा लोकायुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ताजा मामला जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंगरी से सामने आया। यहां पंचायत सचिव को नलजल योजना का बिल पास करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

          दरअसल, शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत पोंगरी के उप सरपंच अमृतलाल यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने 28 अक्टूबर को शिकायत देते हुए बताया कि पंचायत में चल रही नल-जल योजना के तहत करीब 2 लाख 37 हजार रुपए का कार्य किया था। काम पूरा होने के बाद बिल का भुगतान कराने के लिए आवेदन दिया था।

बिल पेमेंट के लिए मांगी रिश्वत

          बिल भुगतान के एवज में पंचायत सचिव मंगलेश्वर मिश्रा ने 25 हजार रुपए की घूस की मांग की थी। अमृत लाल यादव को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। हालांकि दोनों के बातचीत हुई और 15 हजार रुपए में बिल पास करना तय हुआ। उप सरपंच अमृतलाल ने 28 अक्टूबर को मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow