मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 10 की मौत, गैस कटर की मदद से निकाले जा रहे फंसे यात्री

Nov 4, 2025 - 22:20
 0  29
मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 10 की मौत, गैस कटर की मदद से निकाले जा रहे फंसे यात्री

बिलासपुर।  यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ. इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की समाचार लिखने तक मौत हो गई है जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. टक्कर के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे रूट पर परिचालन ठप हो गया है. 

           छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर रेल हादसा हो गया, जब एक MEMU पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया. यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में 10 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया.

          ट्रेन में फंसे लोगों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि अभी लोग ट्रेन में फंसे हैं. गैस कटर मशीन लगाकर उन्हें निकाला जा रहा है।

          दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अनुसार, हादर, तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक भी मौजूद हैं.

सिग्नल तोड़ने से हुआ हादसा

          दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह MEMU ट्रेन का सिग्नल पार करना (ओवरशूट) बताया जा रहा है. बताया गया है कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल तोड़ दिया और सामने खड़ी एक मालगाड़ी के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि MEMU ट्रेन का एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow