संस्कारधानी से बड़ी खबर : पिता ने पवित्र रिश्ते को किया कलंकित, शैतान पिता ने नाबालिक बेटी को धमकाकर जबरन किया दुष्कर्म,गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

जबलपुर। संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से एक पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक हैवान पिता ने अपनी ही 14 वर्षी नाबालिक बेटी के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटी के पेट में अचानक दर्द उठा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब इलाज के दौरान चिकित्सकीय जांच में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते 6 महीने यानी जनवरी माह की बताई गई है जब एक पिता की हैवानियत देखी गई है जिसमे उसने अपनी सगी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी को ही अपने हवस का शिकार बना लिया। लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में बेटी के पेट में अचानक दर्द उठा और उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इस दौरान जांच में उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मामले की गंभीरता को देखते हुए उसका अबॉर्शन कर दिया। मेडिकल प्रबंधन की ओर से इस मामले की पूरी जानकारी मझौली थाना पुलिस को दी गई है।
नाबालिक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसका हैवान पिता ने ही उसके साथ डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया है। नाबालिक के बयान के आधार पर मझौली पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पस्को एक्ट और बीएस की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






