भारी बारिश होने से ढह गई गरीब की कुटिया, आदिवासी सीताराम गम्भीर

उमरिया। लगातार हो रही बारिश अब गरीबों के लिए आफत बनती जा रही है। झोपड़ी नुमा कच्चे मकान एक-एक कर धराशायी हो रहे हैं। ताज़ा मामला अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी का है, जहाँ गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में गरीब आदिवासी सीताराम उर्फ गप्पू कोल (उम्र 55 वर्ष) अपने ही मकान की दीवार ढहने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, बारिश से मकान में भरे पानी की निकासी के प्रयास में जुटे सीताराम पर अचानक बाहरी दीवार गिर गई। आवाज़ सुनकर पास ही मौजूद उनके परिजनों और गांव वालों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से पहले बरही अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें कटनी रेफर कर दिया गया। सौभाग्य से हादसे के वक्त सीताराम के बेटे रजनीश, नीलू, धर्मेंद्र सहित उनकी पत्नी और बाकी परिवार मकान के दूसरे हिस्से में मौजूद थे, जिससे वे सभी बाल-बाल बच गए।
घटना की जानकारी देते हुए समाजसेवी राजर्षि मिश्र ने बताया कि सीताराम बारिश के पानी की निकासी कर रहे थे, तभी दीवार गिर गई। तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। यह हादसा एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और आदिवासी परिवार किस तरह मौसम की मार झेल रहे हैं। कच्चे मकानों में रहने वाले इन लोगों के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस योजना या सहायता नहीं पहुँच पाती, जिससे हर बरसात एक डरावनी याद बन जाती है।
What's Your Reaction?






