India Post Recruitment 2023: क्या आप भी हैं 10th पास, इंडिया पोस्ट में निकली 12,828 भर्तियां, जानिए कैसे करें Apply ?

May 23, 2023 - 11:22
 0  177
India Post Recruitment 2023: क्या आप भी हैं 10th पास, इंडिया पोस्ट में निकली 12,828 भर्तियां, जानिए कैसे करें Apply ?

India Post Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में (India Post Recruitment 2023) 12828 पदों को भरेगा.

          पंजीकरण प्रक्रिया आज, 22 मई से शुरू हुई (India Post Recruitment 2023) और 11 जून, 2023 को समाप्त होगी. सुधार विंडो 12 जून को खुलेगी और 14 जून, 2023 को बंद होगी. अन्य विवरण देखने के लिए नीचे दिए गए विवरणों की जांच करें.

जानें योग्यता- India Post Recruitment 2023
          भर्ती के लिए भारत सरकार/राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा संचालित गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आयु में छूट से संबंधित अधिक जानकारी की जांच कर सकेंगे.

चयन प्रक्रिया
          उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक की जा सकती है.

आवेदन शुल्क
          संभाग के चयन में अधिसूचित सभी पदों के लिए आवेदकों द्वारा 100/- शुल्क का भुगतान किया जाना है. हालांकि, सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक

          ऐसे कर सकेंगे आवेदन, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in  पर जाएं।  इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।  व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके सबमिट करें।इसके बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।  इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow