साले-जीजा और लोकायुक्त का छापा, घूंसकांड में दो धराए
जब थमते नहीं दिखा भ्रष्टाचार तो जीजा ने तुरंत लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाया...
इंदौर। इन्दौर लोकायुक्त टीम ने पंढरीनाथ थाने के (ए.एस.आई.) व कथित (पतरकार) को 10 हजार रुपए के रिश्वतकांड में गिरफ्तार किया है। सूत्र-इंदौर एंटी करप्शन कार्यालय को मिली शिकायत में फरियादी गगन जैन पिता आनंद जैन, 109 सुखदेव नगर एक्सटेंशन-2 निवासी इंदौर ने बताया कि उनके साले हर्ष नीमा के विरुद्ध पंढरीनाथ थाने में पारिवारिक विवाद का केस रजिस्टर्ड है। मामले को लेकर थाने के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार कोकाटे तथा स्वयं को पत्रकार बताने वाले रत्नेश पुरी के द्वारा जमानत देने के एवज में 10,000₹ रिश्वत की डिमांड की जा रही है।
विशेष पुलिस स्थापना शाखा (संभाग इंदौर-लोकायुक्त) द्वारा उक्त शिकायत सत्यापन के दौरान जस की तस सही पाई गई। सोमवार को लोकायुक्त टीम की छापेमारी में 10,000 की रिश्वत राशि के साथ आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित 120 ipc के तहत कार्यवाही की गई है। बताते चलें कि इस रिश्वतकांड में ASI और (प्राइवेट व्यक्ति) रत्नेश पुरी की संलिप्तता पाई गई है।
What's Your Reaction?