शौचालय में मिला भंडारित सरकारी गेंहू, जांच में जुटा खाद्य विभाग
उमरिया। महिला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति मझोखर के बगल में मौजूद शौचालय में सरकारी राशन की बडी खेप मिलने की खबर है। जानकारी के बाद तहसीलदार सहित जिम्मेदार खाद्य अमला मौके पर पहुंचा है और कार्यवाही कर जांच में जुटा है।
सूत्रों की माने तो शौचालय में गेंहू की करींब 18 बोरी अवैध रूप से भंडारित पाई गई है। आपको बता दे मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम मझोखर में मौजूद आंगनबाड़ी के करींब ही सहकारी समिति मौजूद है। इसी से सटे शौचालय में उक्त अनाज की सरकारी भंडारित बोरी मिली है।
इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल ये है कि शौचालय में अधिकांशतः ताला होता है, फिर ऐसे में गरीबो के अनाज को शासकीय दुकान से शौचालय में किसने रखा था और क्या शौचालय में रखी अवैध भंडारित बोरियां सेल्स मैन की जानकारी में थी तो आखिर किस प्रयोजन के लिए इन बोरियों को शासकीय दुकान से अलग रखा गया था। कुल मिलाकर इस पूरे मामले की विभागीय जांच होगी, जिसके बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।
What's Your Reaction?