दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, जल्द ही मप्र में डलेंगे ईडी के छापे
भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है कि अगले चार दिन में मध्यप्रदेश में ईडी के छापे डलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह रहा हूं, आप अगले चार दिन बाद ही कहेंगे कि दिग्विजय ने ये कहा था. दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के बयान को लेकर कहा कि एक तरफ वो अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, दूसरी तरफ मेरी जानकारी के अनुसार अमित शाह मप्र में छापे डलवाने वाले हैं. अगले चार दिन में मप्र में डलेंगे छापे.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि गृहमंत्री प्रदेश में अधिकारी- कर्मचारियों को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रकरण है कि इस देश का गृहमंत्री चुनाव आयोग के कानूनों का उल्लंघन कर रहा है. आचार संहिता में सरकारी अधिकारी कर्मचारी को धमका रहा है. यदि थोड़ी बहुत ही निष्पक्षता चुनाव आयोग में बची है तो तत्काल अमित शाह जी को नोटिस देकर उन्हें दंडित करना चाहिए और उनको प्रचार करने से रोकना चाहिए. कांग्रेस पार्टी इस पूरे मसले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.
What's Your Reaction?