रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने खुलकर दिए निवेश के प्रस्ताव

Jan 16, 2025 - 18:52
 0  34
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने खुलकर दिए निवेश के प्रस्ताव

शहडोल संभाग में कोयला, ऊर्जा और इस्पात के क्षेत्र में निवेश के मिले प्रस्ताव

शहडोल। शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभारंभ किया। कानक्लेव में शामिल 40 से अधिक उद्योगपति ने निवेश के कई प्रस्ताव दिए। कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश की औद्योगिक संवर्धन नीति की प्रशंसा की। टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट नवीन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की निवेश नीति उद्योगपतियों के अनुकूल है। यहां तय समय सीमा में सभी तरह के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली पानी और अधोसंरचना की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड आधुनिक तकनीक पर आधारित थर्मल पॉवर प्लांट लगाने जा रहा है। इससे 1 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। नवकरणी ऊर्जा के क्षेत्र में भी हम निवेश करेंगे। मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से आदर्श राज्य है।

          कार्यक्रम में उद्योगपति हर्ष त्रिवेदी ने कहा कि हमनें मध्यप्रदेश में 50 करोड़ रूपये के निवेश से उद्यम शुरू किया था। इसे प्रदेश की उद्योग हितैषी नीति के कारण हमने 350 करोड़ के निवेश तक पहुचाया है। हम अब 500 करोड़ का निवेश करेगे। मध्यप्रदेश में अच्छी सड़कें, रेलमार्ग और अन्य सुविधाएं उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रही हैं। जिस प्रदेश में कभी बिजली की कमी थी अब वह दूसरे राज्यों को बिजली दे रहा है। यहां बड़ी संख्या में प्रशिक्षित श्रमिक और तकनीशियन हैं। मध्यप्रदेश शीघ्र ही देश के विकसित राज्यो में शुमार होगा। समारोह में रिलायंस एनर्जी के रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन करके साहसी कदम उठाया है। यह छोटे और बड़े दोनों निवेशकों के लिए बड़ा अवसर दे रहा है। रिलायंश ने शहडोल में नेचुरल गैस पर आधारित उद्योग 20 वर्ष पहले स्थापित किया था इसमें 6 हजार करोड़ का निवेश करके शहडोल से फूलपुर उत्तरप्रदेश तक 250 किलोमीटर तक गैसपाईप लाईन बिछाई गई है। यह पूरा क्षेत्र गैस आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए सबसे अनुकूल क्षेत्र है।

          समारोह में उद्योगपति कमलकिशोर शारदा ने कहा कि हम शहडोल क्षेत्र में कोयले पर आधारित स्टील का प्लांट लगाने जा रहे हैं साथ ही नवकरणी ऊर्जा एवं थर्मल पॉवर में भी हम निवेश करेंगे। उद्योगांे की स्थापना से इस पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हम क्षेत्र के किशानों को हाईब्रिड बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देकर क्षेत्र की खेती को भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। समारोह में उद्योगपति नरेन्द्र गोयल ने कहा कि हम शहडोल क्षेत्र में 3 हजार करोड़ का निवेश करके सरिया बनाएंगे। हमनें यहां कोल ब्लाक लिया है जिसमें शीघ्र उत्खनन होगा। समारोह ने अन्य उद्योगपतियों ने भी निवेश के आकर्षक प्रस्ताव दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow