विद्यार्थियों का बनाया गया ड्राइविंग लाइसेंस
उमरिया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय उमरिया एवं शासकीय महाविद्यालय बीरसिंहपुर पाली के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया। विगत दिवस जिला परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा महाविद्यालय का भदामान करके विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अध्यनरत विद्यार्थियों को हेलमेट के उपयोग करने तथा सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं को निःशुल्क लाइसेंस प्रदान किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के 10 छात्रों एवं 44 छात्राओं ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हेतु पंजीयन कराया।
इस अवसर पर प्रभारी डॉ शाहिद सिद्दीकी, डॉ मंसूर अली, डॉ जेपीएस चौहान, डॉ शमशेर अली तथा जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?