तेंदुवे के नाखून समेत दो शिकारी धरे गए, मामला बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के मानपुर बफर का
उमरिया। बांधवगढ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मानपुर बफर में वन्य प्राणी शिकारी गिरफ्तार किए गए है, गिरफ्तार शिकारियों के पास से तेंदुवे का नाखून, जंगली सुंवर का दांत और मांस भी जप्त किया गया है। बताया जाता है कि पार्क अमले द्वारा गिरफ्तार दोनो शिकारी वन्य प्राणी अपराध से लंबे समय से जुड़े रहे है, साथ ही वन्य प्राणियों की तस्करी में शामिल गिरोह का भी हिस्सा है।
इस मामले में मानपुर बफर टीम ने ग्राम पलझा निवासी पुरुषोत्तम चौधरी उम्र 51 वर्ष एवम गोलू चौधरी निवासी बिजौरी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की माने तो इस गिरोह में शामिल दूसरे लोगों से कुछ साल पहले तेंदुवे के मूंछ समेत बेशकीमती पैगोलीन स्केल भी जपत की गई थी, जिस पर पार्क टीम ने विधिवत वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की थी। इस मामले में भी वर्तमान में गिरफ्तार पुरुषोत्तम चौधरी का नाम संदेह के आधार पर आया था,पर उस समय गिरफ्तारी नही हुई थी।
वन्य प्राणी शिकार मामले में मानपुर बफर परिक्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में हुई इस कार्यवाही में सभी दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और शनिवार को सम्मानीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि गिरोह के कुछ और सदस्य भी है, जो वन्य प्राणियों की सुरक्षा में खतरा बने हुए है, जो राडार पर है, इन सभी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?