जेनरेटिंग ट्रांसफार्मर में विस्फोट से लगी आग, 500 यूनिट ठप्प

Jan 19, 2024 - 14:28
 0  27
जेनरेटिंग ट्रांसफार्मर में विस्फोट से लगी आग,  500 यूनिट ठप्प

उमरिया।  मध्यप्रदेश के सबसे बड़े संजय गांधी थर्मल पावर बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया में गुरुवार की देर रात 500 मेगावाट की यूनिट ठप्प हो गई है।  बताया जाता है कि अचानक जेनरेटिंग ट्रांसफार्मर में भारी विस्फोट हुआ और आग लग गई है, जिन कारणों से यूनिट ठप्प हुई है।  इस हादसे के बाद किसी तरह जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है, पर जानकारों की माने तो इस हादसे में बड़े नुकसान होने की संभावना है, इसके अलावा संभावना यह भी जताई जा रही है कि मेंटेनेंस में भी लंबा समय लग सकता है।  इस हादसे में संजोग से कोई भी विभागीय कर्मी के घायल होने की खबर नही है।

          आपको बता दे गुरुवार को म.प्र पावर जनरेटिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनजीत सिंह भी संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट के निरीक्षण में पहुंचे थे, इस दौरान एमडी श्री सिंह ने पावर प्लांट की व्यवस्थाओं और मेंटेनेन्स पर भरोसा जताया और राखड़ के रखरखाव और परिवहन सम्बंध में सीई श्री मालवीय की सराहना की है, साथ ही ऊर्जा के बेहतर प्रोडक्शन को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश भी दिए है।  इस दौरान संजय गांधी थर्मल पावर हाउस को बेस्ट पावर हाउस से सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया है, पर संजोग ही कहा जा सकता है कि उनके जाने के बाद ही जेनेटरिंग ट्रांसफार्मर में विस्फोट के साथ आग लगने से 500 इकाई पूरी तरह ठप्प हो गई, जो प्रबन्धन का दुर्भाग्य कहा जा सकता है। 

          हालांकि सूत्रों की माने तो प्लांट में स्पेयर के रूप में एक जेनरेटिंग ट्रांसफार्मर उपलब्ध है, जिसे जल्द ही असेंबल कर यूनिट प्रारम्भ करने की दिशा में बेहतर प्रयास किये जा रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow