सोसायटी में लगी सेंध, 40 बोरी अनाज गायब, पुलिस ने किया मामला दर्ज
रोशनदान की 1 राड काटकर 40 कट्टी सरकारी राशन पार
उमरिया। जिला मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर स्थित ग्राम भरौला में संचालित शासकीय राशन दुकान को लेकर बीती रात्रि एक अजीबों गरीब पुलिस को सूचना मिली, जिसमें कहा गया कि अज्ञात चोरों ने उचित मूल्य की दुकान में लगी रोशनदान की एक राड को काटकर राशन ले गये हैं। अज्ञात चोरों ने करीब 40 कट्टी सरकारी राशन पार कर दिया। यह राशन दरवाजे से नहीं बल्कि रोशनदान की एक राड काटकर पार हुआ है, जो सभी को अचंभित कर रहा है, हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी है।
घटना को लेकर बताया गया कि गत 17 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने भरौला राशन दुकान से 20 क्विंटल यानी करीब 40 कट्टी राशन पार किया है, घटना के बाद जब जानकारी सामने आई तो राशन दुकान संचालक ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा करते हुए मामला कायम किया है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि बिना दरवाजा खोले या फिर बिना दीवार को तोड़ें राशन की इतनी बड़ी खेप कैसे पार हो गई, वहीं रोशनदान की एक सिंगल राड काटकर 40 वोरा राशन पार होना समझ से परे है।
हालांकि एक बात और भरौला गांव में हवा की तरह फ़ैल रही है कि कहीं चौकीदार तो चोर नही, जबकि सोसायटी संचालन का काम देख रहें सेल्समैन के पास ही दुकान की चाबियां रहती हैं। बहरहाल मामले में पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन चोरों और चोरी में शामिल लोग व चोरी गये राशन को खोजने पुलिस जुटी हुई है।
What's Your Reaction?