जंगल में पड़ा मिल युवक का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका

Aug 4, 2023 - 03:32
 0  1138
जंगल में पड़ा मिल युवक का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका

जंगल गस्ती के दौरान सुरक्षा श्रमिको को मिली मृत युवक की लाश

उमरिया।  बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के  पतौर रेंज का मामला सामने आया है।  पनपथा मार्ग के बेतहाहार के नजदीक सड़क किनारे झाड़ियों में इंसानी शव मिला है।  सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल व पुलिस बल मौके पर पहुंचे।  मौका मुआयना से जानकारी अनुसार मृत इंसान की शिनाख्ती नही हो पाई है, न ही शव के आस पास किसी जानवर के पद चिन्ह ही दिखाई पड़े। 

          प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होना पाया गया है कि किसी के द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है, और मृत इंसान को जंगल में फेंक दिया गया है। मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की मौत का कारण क्या है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow