सड़क हादसे में बाइक चालक गम्भीर

Sep 6, 2022 - 21:19
 0  102
सड़क हादसे में बाइक चालक गम्भीर

उमरिया।  भरौला स्थित सिद्धबाबा मंदिर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है, घटना के बाद घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है।  घटना को लेकर बताया जाता है कि जख्मी युवक भरौला स्थित बेयर हाउस में वाहन चालक का काम करता है, देर रात वाहन को बेयर हाउस में खड़ा कर वापस ग्रह ग्राम लोरहा जा रहा था, तभी हाइवे स्थित सिद्धबाबा मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गया है।  स्थानीय लोगो की माने तो सड़क पर बैठे मवेशियों से बाइक अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हुआ है। 

          इस हादसे में बाइक एमपी 54 एमबी 0360 के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है, सूत्रों की माने तो उक्त बाइक मैकू पिता स्व रामभरोसे यादव निवासी लोरहा के नाम से पंजिकृत है, परन्तु घटना के बाद जख्मी चालक अचेतन अवस्था मे है, जिन कारणों से घायल युवक का नाम साफ नही है।

   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow