युवाम आई टी आई में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती एवं दीक्षांत समारोह संपन्न

Sep 18, 2025 - 23:36
 0  3
युवाम आई टी आई में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती एवं दीक्षांत समारोह संपन्न

उमरिया।  जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित संस्थान युवाम आईटीआई उमरिया में 17 सितंबर 2025 को भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ जयंती मनाई गई और भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया एवं हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी दीक्षांत समारोह मनाया गया।   

         कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती जी की तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर की गई और अतिथियों के द्वारा छात्रों को भविष्य में सफल होने का मार्गदर्शन दिया गया इसके पश्चात छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन आदित्य तिवारी द्वारा किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्र-छात्राओं का संस्था के संचालक अंकुर तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया इसके पश्चात संस्था में भगवान विश्वकर्मा के प्रसाद स्वरूप भंडारा प्रारंभ किया गया। 

          इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशोर चौरसिया, राकेश द्विवेदी, शंभू प्रसाद तिवारी एवं अनिल दास एवं कमलेश कुमार उपस्थित थे इसके अलावा संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी अविनाश कबीरपंथी, शिवम यादव,  कुलदीप कोरी एवं समस्त छात्र उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow