बेटा रेल हादसे का शिकार नही हुआ बल्कि उसकी हत्या हुई है- परिजन
उमरिया। रेल ट्रैक पर मिले क्षत विक्षत शव मामले में सप्ताह भर के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल बीते शुक्रवार 24 जून को चंदिया रेलवे स्टेशन के करींब रेल ट्रैक पर सन्दिग्ध अवस्था मे शुभम पिता सूर्यभान सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड 13 का शव मिला था, इस मामले में पुलिस ज़रूरी कार्यवाही कर पीएम आदि के बाद शव परिजनों को सौंप दी थी, इसी मामले में परिजनों ने एसपी प्रमोद कुमार को लिखित शिकायत कर हत्या की आशंका जताई है,और आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही का निवेदन किया है।
बताया जाता है कि घटना दिनांक के एक दिन पूर्व मृतक शुभम सिंह अपने चचेरे भाई रोहन सिंह के साथ शाम 6 बजे घर से निकला था,अगले दिन सुबह उसकी लाश रेल ट्रैक पर सन्दिग्ध हालत में क्षत विक्षत अवस्था मे मिली थी। इस मामले में परिजनों ने अपनी शिकायत मे उन तीन लोगो के नाम भी पुलिस को बताए है, जिन पर परिजनों को हत्या कारित कर लाश रेल ट्रैक पर डालने का संदेह है, परिजनों की माने तो घटना के बाद से ही ये सभी अन्यत्र फरार भी है।
सूत्रों की माने तो मृतक के परिवार से पूर्व में भी आरोपियों से झगड़ा हो चुका है, जिसकी शिकायत पर दोनो पक्ष के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण भी कायम किया है। इस मामले में परिजनों के आरोप कितने सही है यह तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन का विषय है, इस मामले में परिजनों के आरोप गलत भी है तो ये ज़रूर जांच का विषय है कि शाम को घूमने के नाम से चचेरे भाई के साथ निकला युवक रेल ट्रैक पर किन परिस्थितियों में पहुंचा और किन परिस्थितियों में रेल हादसे का शिकार हो गया है, युवा बेटे के खोने के बाद पूरे परिवार में एक ओर मातम पसरा है, वही इस घटना से परिवार में दहशत का भी माहौल है।
What's Your Reaction?