विधानसभा निर्वाचन में जिन मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उन ग्रामों के समग्र विकास की कार्य योजना तैयार करनें कलेक्टर ने दिए निर्देश

Dec 12, 2023 - 07:17
 0  53
विधानसभा निर्वाचन में जिन मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, उन ग्रामों के समग्र विकास की कार्य योजना तैयार करनें कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरिया। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में निर्देश दिए है कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिन मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है , उन ग्रामों में पीआरए करके समग्र ग्राम विकास की योजना तैयार की जाए। आपनें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन ग्रामों का भ्रमण करें तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से स्थानीय संसाधन तथा योजनाओं के परिणामों का आंकलन करके उनके क्रियान्वयन की कार्य योजना बनाएं। आपनें कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान स्वीप की गतिविधियों के संचालन हेतु व्यापक स्तर पर भ्रमण किया गया था, इस दौरान ग्रामीणों व्दारा चिन्हित समस्यायें बताई गई थी उन समस्याओं के निराकरण में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए । कलेक्टर ने कहा कि मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धुपखड़ा मतदान केंद्र में शत प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। धुपखड़ा ग्राम में शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यैम से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना है।

          संबंधित अधिकारी धुपखडा ग्राम का भ्रमण करके विभिन्न योजनाओं यथा पेंशन योजना, आहार अनुदान योजना, आयुष्मान योजना, बीपीएल मे नाम जोडने, खाद्यान्न पात्राता पर्ची बनानें, ग्राम के शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में दाखिला एवं उनकी नियमित उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन , बैगा जन जाति सहित अन्य विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन आदि जैसी गतिविधियों प्रभावी रूप से संचालित की जाए। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से धुपखडा ग्राम की अधोसंरचना विकास की भी कार्य योजना तैयार की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow