जनसम्पर्क विभाग ने नियमितता के लिये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुरू किया गया

Nov 16, 2022 - 11:14
 0  67
जनसम्पर्क विभाग ने नियमितता के लिये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर शुरू किया गया

उमरिया । प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रेशन एक्ट में दिये गये प्रावधानों के आधार पर जनसम्पर्क संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समाचार पत्र-पत्रिकाओं के पंजीयन का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। नियमित रूप से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र, समाचार पत्रों के भोपाल संस्करण, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक तथा त्रैमासिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं के संपादकों को अंक प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर प्रकाशित अंक जनसम्पर्क कार्यालय में प्रस्तुत करना होंगे। 
          जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा तैयार किये गये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण भोपाल से गुगल मीट के माध्यम से दिया गया। नियमित रूप से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र, समाचार पत्रों के भोपाल संस्करण, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक एवं त्रैमासिक पत्र-पत्रिकाओं की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के लिये समस्त नियमित प्रकाशनों के संपादकों को अपने-अपने प्रकाशन के आरएनआई रजिस्ट्रेशन नंबर, आरएनआई टायरल कोड की फोटोकॉपी, आरएनआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी,  टायरल एलाटमेंट लेकर की फोटोकॉपी, प्रथम घोषणा पत्र की फोटोकॉपी, स्थापना, प्रकाशन प्रारंभ करने का वर्ष, जीएसटीआई नंबर की फोटोकॉपी, पेन कार्ड की फोटोकॉपी, ई-मेल आईडी, फोन-मोबाइल नंबर, स्थाई पता एवं डीपीआर के पेपर कोड की जानकारी हॉर्ड एवं सॉफ्टकॉपी में संबंधित जनसम्पर्क कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगी। नवीन प्रकाशन पंजीबद्ध कराने के लिये प्रकाशन का आरएनआई नंबर अनिवार्य है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow