ब्रेकिंग... मोदी-3.0 मंत्रिमंडल की शपथ आज शाम

Jun 9, 2024 - 10:02
 0  86
ब्रेकिंग...  मोदी-3.0 मंत्रिमंडल की शपथ आज शाम

अब मोदी सरकार नहीं होगी एनडीए सरकार,

20-22 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे!

शिवराज सिंह बनेंगे कैबिनेट मंत्री..

नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है और इस वजह से वो एनडीए गठबंधनों के साथ मिलकर सरकार बना रही है. ऐसे में एनडीए समर्थक जेडीयू और टीडीपी की भूमिका भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है और यही कारण है कि इस बार मंत्रिमंडल में कई नए मंत्रियों का नाम शामिल हो सकता है।

          पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री तो शपथ नहीं लेंगे लेकिन कुछ मंत्री उनके साथ आज ही शपथ ले सकते हैं।

प्रदेश संभावित मंत्री:-

बिहार : राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी) संजय जायसवाल (बीजेपी) नित्यानंद राय (बीजेपी) ललन सिंह (जदयू) सुनील कुमार (जदयू) कौशलेंद्र कुमार (जदयू) रामनाथ ठाकुर (जदयू) संजय झा (जदयू) जीतनराम मांझी (हम) चिराग पासवान (एलजेपी)

उत्तर प्रदेश : राजनाथ सिंह (बीजेपी) जितिन प्रसाद (बीजेपी) अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख) जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)

कर्नाटक : प्रह्लाद जोशी (BJP) बसवराज बोम्मई (BJP) गोविंद करजोल (BJP) पीसी मोहन (BJP) एचडी कुमारस्वामी ( JDS)

महाराष्ट्र : प्रतापराव जाधव(बीजेपी) नितिन गडकरी (बीजेपी) पीयूष गोयल (बीजेपी)

मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी) शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी) *तेलंगाना :* किशन रेड्डी (बीजेपी) एटाला राजेंदर (बीजेपी) डीके अरुणा (बीजेपी) डी अरविंद (बीजेपी) बंडी संजय (बीजेपी)

ओडिशा : धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी) मनमोहन सामल (बीजेपी)

राजस्थान : गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी) दुष्यंत सिंह (बीजेपी) केरल:सुरेश गोपी (बीजेपी) बंगाल: शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)

आंध्र प्रदेश : दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)

जम्मू: जीतेंद्र सिंह (बीजेपी) जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)

असम पूर्वोत्तर: सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी) बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी) किरेन रिजिजू (बीजेपी) बिप्लब देव (बीजेपी)

बीजेपी के पास रहेंगे सभी बड़े मंत्रालय!

          बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे. जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं।

          10 साल में पहली बार बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई हैं और इसका प्रभाव शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा. सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं. अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow