बाघ ने अधेड़ व्यक्ति पर किया हमला, बुरी तरह घायल
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र मानपुर अंतर्गत बड़खेरा बीट के जूड़नहार RF334 वन क्षेत्र में लकड़ी लेने गए अधेड़ व्यक्ति भिखारी कुशवाहा पिता शुभकरण कुशवाह उम्र लगभग 54 वर्ष पर बाघ ने हमला कर दिया है।
बाघ के हमले से अधेड़ व्यक्ति भिखारी कुशवाहा बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे वन अमले की मदद से तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया। जहांप्राथमिक उपचार के बाद उसे हायरट्रीट के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन मौके पर 108 या अन्य कोई वाहन न होने के कारण घायल फिलहाल मानपुर अस्पताल में ही पड़ा हुआ है। वहीं घायल के परिजन को वन विभाग के उप वनक्षेत्रपाल (बड़खेरा बीट) ने तात्कालिक सहायता के रूप में 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।
What's Your Reaction?