पुलिस को मिली सफलता : छेड़छाड़ करने एवं घर से मोबाइल फोन व 05 हजार रूपये ले जाने के प्रकरण में फरार शातिर आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार

Dec 23, 2024 - 23:59
 0  1
पुलिस को मिली सफलता : छेड़छाड़ करने एवं घर से मोबाइल फोन व 05 हजार रूपये ले जाने के प्रकरण में फरार शातिर आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल निर्देशन / मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस द्वारा फरार अपराधियों का धरपकड़ में निरंतर कार्यवाहियां की जा रही है।  इसी कड़ी में थाना मानपुर पुलिस टीम को काफी प्रयासो के पश्चात प्रकरण में फरार शातिर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है । 

          आपको बता दें कि 19 वर्षीय फरियादिया निवासी ग्राम देवरी थाना मानपुर द्वारा थाना मानपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात के समय घर पर अपनी छोटी बहिन के साथ सो रही थी कि तभी आरोपी पिंटू उर्फ दीपक द्विवेदी घर के अंदर घुसकर फरियादिया के साथ छेडछाड़ किया एवं विरोध करने पर फरियादी के पास रखे मोबाइल फोन व 05 हजार रूपये लेकर चला गया ।

          फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 398/24 धारा 74, 305,331(6) बीएनएस, 9m/10 पॉक्सो अधिनियम, 3(1)(w)(i), 3(2)(v)sc/St act के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना के बाद से आरोपी फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा आरोपी के छिपे होने के संभावित सभी स्थानो पर पड़ताल की गई पंरतु आरोपी का कोई पता नही चल रहा था, पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिये अपने प्रयासो में कोई कमी नही लाई गई, साक्ष्य संकलन के दौरान तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी के राजकोट (गुजरात) में होने की जानकारी प्राप्त हुई, प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजकोट (गुजरात) जाकर काफी प्रयासो के पश्चात शातिर आरोपी पिंटू उर्फ दीपक द्विवेदी निवासी मानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मानपुर के नेतृत्व में थाना मानपुर से सउनि. आनंद केदार प्र.आर. आकाश दास आर.राजेंद्र साहू तथा साइबर सेल से आर. संदीप सिंह व आर. आशीष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow