पुलिस की बड़ी कारवाई, पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

Oct 15, 2023 - 19:58
Oct 15, 2023 - 20:12
 0  210
पुलिस की बड़ी कारवाई, पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित आरोपी  गिरफ्तार

नर्मदापुरम।  पुलिस अधीक्षक डॉ.,गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा एसडीओपीं इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला थाना प्रभारी इटारसी के कुशल नेतृत्व मे थाना इटारसी की टीम द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13.10.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ओव्हर ब्रिज के नीचे पिस्टल रखे हुये किसी वारदात को अंजाम देने के लिये खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम बनाकर उनि सुनील घावरी एवं पुलिस स्टाफ आर० राजेश पवार, आरोपी संजय छातरे पिता छक्कूलाल छातरे उम्र 45 साल निवासी इन्द्रपुरा पुरानी इटारसी ओव्हर ब्रिज के नीचे शनि मंदिर रोड पर अवैध रूप से पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस लेकर खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से इटारसी पुलिस ने पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं० 783 / 2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम विवेचना मे लिया गया है।

          थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा बताया गया कि विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते पुलिस लगातार आरोपियो की धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है तथा आगे भी लगातार इटारसी पुलिस टीम इस प्रकार की कार्यवाही करते रहेगे। महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला के कुशल नेतृत्व मे थाना इटारसी के उनि सुनील घावरी, आर0 राजेश पवार, आर0 भिक्कू यादव की रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow