हर्षोल्लास और गरिमामय मनाया गया माँ नर्मदा का प्रकाट्योत्सव दिवस

Jan 25, 2026 - 23:12
 0  6
हर्षोल्लास और गरिमामय मनाया गया माँ नर्मदा का प्रकाट्योत्सव दिवस

नर्मदापुरम (अजय सिंह राजपूत)।  नर्मदा पुरम में आज हर्षोल्लास और गरिमामय रूप में नर्मदा जयंती प्रकटोत्सव मनाया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदापुरम को दुल्हन की तरह सजाया गया । नर्मदा नदी की गोद में बनाए गए जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक किया गया एवं तत्पश्चात महा आरती की गई । नर्मदापुरम और इसके आसपास के इलाकों से आए हुए हजारों लोग इस गरिमामय कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बने।

          बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके ।

          नर्मदा जयंती समारोह में नर्मदा पुरम विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा, सुहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सहित कई गणमान्य नागरिक मंच पर उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow