अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस- नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
नुक्कड़ नाटक, गीत व जागरूकता रैली के माध्यम से नशे के प्रति लोगों को किया जागरूक
नर्मदापुरम। जिले में नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया। प्रातः 07:00 बजे से विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट से रैली निकालकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सतरस्ते पर मानव श्रृंखला बनाकर जिला पंचायत नर्मदापुरम में रैली का समापन किया गया।
जिला पंचायत सभागृह में प्रबंधक ब्रम्हकुमारी मंडल द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही शासकीय कलापथक दल द्वारा नशामुक्ति के संबंध में जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। सभागृह में नशामुक्ति अभियान के तहत प्रर्दशनी तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया कार्यक्रमों का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग, गायत्री परिवार प्रबंधक, ब्रम्हकुमारी मंडल, शिक्षा विभाग, खेल और युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों की सहभागिता से किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक प्रतिभागीयों को पुरुस्कार वितरित किये गए।
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय नर्मदापुरम श्रीमती प्रमिला बाईकर द्वारा नशा न करने की शपथ दिलाकर संकल्प पत्र भरवाये गए। नशे के प्रति जन जागरूकता के लिए गायत्री परिवार द्वारा 12 जून से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़े संचालन रथ के माध्यम से किया गया।
What's Your Reaction?