मतदान के दौरान लाइट हुई गोल, पलक झपकते ही बदल गए गणना के नतीजे

Jun 28, 2022 - 22:37
 0  135
मतदान के दौरान लाइट हुई गोल, पलक झपकते ही बदल गए गणना के नतीजे

उमरिया जिले के ग्राम बोदली में मतगणना के दौरान बिजली गुल होने पर सरपंच पद के प्रत्याशी को एक वोट से हराने के आरोप, प्रत्याशी, गणना एजेंट सहित समर्थकों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश। 

उमरिया।   जिले में पलक झपकते ही गणना के नतीजों में एक वोट से हेरफेर का मामला सामने आया है जिसमे एक वोट से सरपंच का चुनाव हारने वाले प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।  घटना जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदली की है जहां 25 जून को सरपंच पद के लिए मतदान हुआ मतदान के बाद देर शाम मतगणना आरम्भ हुई मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट एवं निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे मतगणना के नतीजों में  सरपंच पद के दो प्रत्याशियों पूरण सिंह एवं जितेंद्र सिंह को 225-225 मत मिले जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने रिकाउंटिंग की मांग की दो बार रिकाउंटिंग भी हुई लेकिन नतीजे समान रहे प्रत्याशियों ने फिर पुनर्गणना की मांग की और जैसे ही रिकाउंटिंग आरम्भ हुई इसी बीच बिजली गुल हो गई, थोड़ी देर में जब बिजली आई और रिकाउंटिंग हुई तो नतीजे बदले हुए मिले जितेंद्र सिंह के 225 मत यथावत रहे लेकिन पूरन सिंह का एक वोट कम होकर 224 हो गया,और मतगणना में जितेंद्र सिंह विजयी हो गया,आरोप है कि पूरण सिंह और उसके अभिकर्ताओं ने इस बात पर आपत्ति की तो उन्हें केंद्र से बाहर कर दिया गया,जिसके बाद पूरण सिंह रविवार को अपने अभिकर्ता एवं समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर मतगणना में की गई गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की माांग की है, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी इस मामले में शिकायत के बाद आवश्यक जांच के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow