जुए के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 गिरफ्तार

Jan 22, 2026 - 14:08
Jan 22, 2026 - 14:09
 0  84
जुए के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 गिरफ्तार

उमरिया।  पाली थाना के घुनघुटी क्षेत्र अंतर्गत कन्नाबहरा के घने जंगल में चल रहे अंतरजिला जुआ रैकेट पर पाली थाना घुनघुटी चौकी की संयुक्त पुलिस ने करारा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व और घुनघुटी चौकी के उप निरीक्षक शैलेंद्र चतुर्वेदी की सक्रिय भूमिका एवं पाली थाना एवं घुनघुटी चौकी की संयुक्त टीम और मजबूत गुप्त सूचना तंत्र के आधार पर जंगल में घेराबंदी कर दबिश दी गई। कार्रवाई में मौके से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।

         पुलिस ने छापेमारी के दौरान ₹3 लाख 2 हजार नकद, 52 पट्टी और 11 मोटरसाइकिलें सहित वाहन जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शहडोल अनूपपुर और अमलाई क्षेत्र के लोग शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow