संकल्प और सतर्कता का नतीजा, गुमशुदा बालिकाएँ मैहर से सुरक्षित लौटीं

Aug 18, 2025 - 13:54
 0  55
संकल्प और सतर्कता का नतीजा, गुमशुदा बालिकाएँ मैहर से सुरक्षित लौटीं

एसपी निवेदिता नायडू के नेतृत्व में ऑपरेशन सफल

उमरिया।  पाली थाना क्षेत्र के ग्राम गिजरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से रविवार सुबह 13 वर्ष की पाँच छात्राएँ अचानक लापता हो गईं थी। परिजनों की शिकायत पर थाना पाली पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू स्वयं छात्रावास पहुँचीं और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।एसपी निवेदिता नायडू ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चियों को सुरक्षित घर वापस लाना थी।  सूचना मिलते ही पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया, सहेलियों से पूछताछ की गई, कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ रेलवे पुलिस को भी अलर्ट किया गया।  त्वरित और संगठित प्रयासों से 12 घंटे के भीतर सभी बालिकाएँ जिला मैहर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दी गईं।

          उमरिया पुलिस हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।  इसके बाद पुलिस टीम तत्काल मैहर रवाना हुई और सभी बालिकाओं को सुरक्षित उमरिया लाया गया।  इस तरह त्वरित कार्रवाई से किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow