ग्राम पंचायत मुड़गुड़ी के गौशाला में लगातार गौमाता की भूख से मौत

गौशाला में निरंतर हो रही गायों की मौत का जिम्मेदार कौन?
उमरिया। मामला ग्राम पंचायत मुड़गुड़ी का है, जहां पर गौशाला का निर्माण कई वर्ष पहले हो चुका है। गौशाला की क्षमता 100 गायों के लिए है, किन्तु यहां पर भूख के कारण गायों की मृत्यु बढ़ती चिंता का विषय बन चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2021 - 22 में गौशाला के ठीक बगल में 6 एकड़ की भूमि पर 20.00 लाख रुपए की लागत से चारागाह निर्माण किया गया था, जिसमें गौशाला में रहने वाली गायों के लिए चारा आदि की व्यवस्था के लिए आवंटित की गई जिसमें सरंपच अपना हक़ जताते हुए इस वर्ष भी प्रत्येक वर्ष की भांति धान की फसल की खेती करने में मसरूफ़ हैं।
What's Your Reaction?






