हाथियों की मदद से रिहायशी एरिया से टाईगर को करेंगे दूर

Oct 4, 2023 - 10:30
 0  38
हाथियों की मदद से रिहायशी एरिया से टाईगर को करेंगे दूर

उमरिया।  तीन दिन से पतौर रेंज के ग्राम कसेरू के रिहायसी क्षेत्र में टाइगर की मूवमेंट है, सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिन भर वन परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल सहित आधे सैकड़ा वन कर्मी नाले के करींब खेत मे मौजूद थे।  इस दौरान ग्रामीणों को स्थल से दूर रहने की समझाइश भी देते रहे।  रविवार की सुबह से ही कसेरू गांव में बाघ की मूवमेंट है, सोमवार को स्थानीय 23 वर्षीय युवक मित्तू पिता बुद्धा सिंह पर टाइगर ने हमला भी किया था, जिस वजह से ग्रामीणों के सुरक्षा लिहाज से पूरा दिन वन कर्मी मौके पर मौजूद रहे है। देर शाम हाथियों का दल कसेरू गांव पहुंच गया है, इन हाथियों को कसेरू गांव से सटे कैम्प में शिफ्ट किया गया है। 

          वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेराल ने बताया कि हाथियों की मदद से बुधवार की सुबह से ही बाघ की प्रॉपर सर्चिंग कराई जाएगी।  फिलहाल बाघ के संभावित स्थल के करींब डेढ़ दर्जन से अधिक वन कर्मी ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते रखे गए है, जिससे बाघ की मूवमेंट नाले के इर्द गिर्द बनी रहे साथ ही ग्रामीण सुरक्षित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow