डम्फर से टकराई स्कूटी, युवक गम्भीर
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत स्थानीय दफाई के पास सड़क हादसे में आशीष पिता विश्वनाघ अग्रवाल उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नं 11 पाली के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है,घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और घायल को पाली अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है।
बताया जाता है कि घायल युवक दफाई से बाजार की ओर आ रहा था, तभी हाइवे मार्ग से गुजर रहे अनियंत्रित डम्फर से युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है। इस मामले में यह भी खबर है कि घायल युवक जिस स्कूटी से बाजार की ओर निकला था, वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
What's Your Reaction?