बैड टच की जागरूकता ने नाबालिका को बचाया, आरोपी फरार
उमरिया। दूसरे पहर घर मे घुसकर बदनीयती से नाबालिका के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया है, हालांकि बैड टच होते ही रात 1 बजे नाबालिका ने शोर मचा दिया जिससे दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जाग गए और नाबालिक बेटी को किसी तरह आरोपी के चंगुल से मुक्त कराने में सफल हो सके है। इस बीच अंधेरा का फायदा उठा आपराधिक प्रव्रत्ति से जुड़ा आरोपी घर से भाग गया, बाद में परिजनों ने इस बाबत अमरपुर पुलिस से विधिवत शिकायत की है, जिस पर आरोपी जितेंद्र पिता रामनरेश द्विवेदी उम्र लगभग 26 वर्ष के विरुद्ध अपराध क्रम 217/22 धारा 497, 354 आईपीसी एवम 7,8 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया है।
विदित हो कि आरोपी का एक मामले में पूर्व में भी अमरपुर पुलिस चौकी में प्रकरण पंजीबद्ध है। अतिसंवेदनशील इस मामले में जिन हालातों में 14 वर्षीय नाबालिका को रात 1 बजे कमरे में घुसकर छेड़छाड़ का कुत्सित प्रयास किया गया है, निंदनीय है।
सूत्रों की माने तो घटना कारित कर आरोपी फिलहाल फरार है, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास में जुटी है, क़ई ठिकानों पर दबिश भी दी है, पर फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
What's Your Reaction?