हेलीकाप्टर और वोट से ही पहुंच सकते हैं सरसी आईलैंड, जानिए कितना है किराया एक दिन का
शहडोल। लक्षद्वीप और अंडमान की तरह शहडोल जिले के बाणसागर में सरसी आइलैंड बनाया गया है जो पानी के चारों तरफ से घिरा हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा इसका शुभारंभ किया जा चुका है। इसमें खास बात यह की सर से आइलैंड पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर या बोर्ड के माध्यम से ही पहुंचा जा सकता है।
मध्य प्रदेश में भी अब भारत के अन्य आयरलैंड की तरह सर से आइलैंड बनाया गया है जहां आप घूमने के उद्देश्य से फैमिली के साथ या दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए शहडोल जिले के अलावा उमरिया जिले से भी पहुंचा जा सकता है उमरिया जिले के अंतिम गांव झाल इटमा गांव से भी सरसी आइलैंड पहुंचा जा सकता है।
सरसी आइलैंड घूमने और वहां बने रिसोर्ट में रुकने के एक दिन का किराया जीएसटी सहित लगभग 10 हजार के आसपास है। जिसमें सर्व सुविधायुक्त डबल बेड का रूम उपलब्ध होगा जिसमें एक साथ 2 लोग रुक सकते हैं। रूम के साथ दो लोगों का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी शामिल रहेगा।
What's Your Reaction?