ग्रामीण क्षेत्रों मे लगाए जा रहे जन कल्याण पर्व शिविरों में पहुंचकर कलेक्टर ने शिविर के प्रगति की समीक्षा की

Dec 17, 2024 - 22:13
 0  35
ग्रामीण क्षेत्रों मे लगाए जा रहे जन कल्याण पर्व शिविरों में पहुंचकर कलेक्टर ने शिविर के प्रगति की समीक्षा की

चिन्हित सेवाओं एवं योजनाओं में पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे - कलेक्टर

उमरिया ।  प्रदेश सरकार की पहल पर आपकी सरकार आपके व्दार तर्ज पर लोक कल्याण पर्व के तहत जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली जनपद पंचायत में लगाए गए लोक कल्याण शिविर घुलघुली एवं कंचनपुर का औचक निरीक्षण किया तथा शिविर के प्रगति के संबंध में शिविर प्रभारी एवं सेक्टर अधिकारी से जानकारी प्राप्त की । आपनें निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर आवेदनों की संख्या कम है वहां के सेक्टर प्रभारी एवं शिविर प्रभारी एक बार पुनः सर्वे दलों को घर घर भेजकर सर्वेक्षण कराएं तथा सुनिश्चित करे कि चिन्हित सेवाओ एवं योजनाओ के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नही रहें । इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया उपस्थित रहीं । इसी तरह सीईओ जिला पंचायत व्दारा मानपुर एवं पाली जनपद पंचायत में लगने वाले लोक कल्याण शिविरों तथा अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम व्दारा चंदिया नगर पंचायत में लगाए गए शिविर में उपस्थित होकर शिविर के प्रगति की समीक्षा की ।

          घुलघुली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में कलेक्टर ने राजस्व अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित पटवारियों को निर्देश दिए कि ई केवायसी, बटांकन, सीमांकन, अविवादित नामांतरण, पीएम किसान सम्मान निधि के शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए । शिविर में 56 आवेदन प्राप्त हुए ।  विशेष पिछडी बैगा जन जाति के हितग्राहियों के आहार अनुदान, कृषि विभाग, पेंशन योजनाओं, राजस्व संबंधी आवेदन प्रमुखता से प्राप्त हुए।  शिविर में वृध्दावस्था पेंशन के 6 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 5 हितग्राहियों की मौके पर पेंशन स्वीकृत कर दी गई ।

          सेक्टर आफीसर उप संचालक कृषि संग्राम सिंह, शिविर प्रभारी उपयंत्री राजेश सिंह परिहार ने बताया कि सर्वे दलों व्दारा 190 परिवारों का सर्वे किया गया था । शिविर में स्ंिप्रकलर से संबंधित 6 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत कंचनपुर मे आयोजित लोक कल्याण शिविर में 27 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें लाडली बहना योजना, बंटवारा, तरमीम, वृध्दांस्था पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन शामिल है । शिविर में 32 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 16 वृध्द शामिल है । शिविर का संचालन तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया । शिविर प्रभारी एव्हीएफओ सुरेंद्र प्रसाद रैदास, पंचायत सचिव सीता प्रसाद एवं पटवारी उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow