तमरहा हार के खेत में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

उमरिया। थाना नौरोजाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार 29 के तमरहा हार में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब धान के खेत के बगल की मेड़ पर छूले के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटका हुआ देखा गया।
घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने नौरोजाबाद थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों के मुताबिक शव अचानक पेड़ से लटका हुआ देखकर लोगों में दहशत फैल गई और पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। पुलिस द्वारा शव की पहचान कराए जाने और मौत के कारणों की जांच की जाएगी।
What's Your Reaction?






