गौशालाओं की दुर्दशा पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Aug 19, 2025 - 21:25
 0  43
गौशालाओं की दुर्दशा पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुडगुडी गौशाला में गायों की मौत पर जताई चिंता, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

उमरिया। आज हिंदू मुस्लिम एकता मंच की ओर से जिले की गौशालाओं की दुर्दशा को लेकर एक गंभीर ज्ञापन उमरिया कलेक्टर को सौंपा गया। मंच के संस्थापक मो. असलम शेर एवं जिला संयोजक राजेंद्र कोल के नेतृत्व में यह ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस दौरान संगठन के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

          ज्ञापन में ग्राम पंचायत मुडगुडी स्थित गौशाला की दयनीय स्थिति का उल्लेख किया गया है। बताया गया कि इस गौशाला की क्षमता लगभग 100 बेसहारा, घायल एवं वृद्ध गायों की देखरेख की है। शासन द्वारा इसकी देखरेख एवं चारागाह के विकास हेतु पर्याप्त धनराशि भी उपलब्ध कराई गई थी।  वर्ष 2021-22 में गौशाला के पास 6 एकड़ भूमि पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत से चारागाह भी विकसित किया गया था, लेकिन फिर भी पशुओं को न तो पर्याप्त चारा मिल रहा है और न ही रहने की उचित व्यवस्था।

          मंच के पदाधिकारियों ने मांग की है कि जिले की समस्त गौशालाओं का निरीक्षण कराया जाए तथा वहां की आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। साथ ही, मुडगुडी गौशाला में हुई पशु मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपते हुए मंच के सदस्यों ने यह भी कहा कि यह मुद्दा न केवल पशु अधिकारों से जुड़ा है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ा हुआ है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow