कुंवे में गिरा वाइल्ड बोर, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया

Aug 20, 2025 - 22:24
 0  14
कुंवे में गिरा वाइल्ड बोर, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया

उमरिया।   बुधवार को अमरपुर चौकी अंतर्गत पड़वार के कुदरा टोला में विजय जायसवाल के घर स्थित कुएं में अचानक एक वाइल्ड बोर गिर गया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण रवि जायसवाल ने त्वरित रूप से वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन अमले ने मौके का मुआयना किया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वाइल्ड बोर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला और उसे उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया।

          संभावना जताई जा रही है कि देर रात पानी की तलाश में भटकते हुए यह जंगली सूअर कुएं में जा गिरा होगा और सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगी।  वन विभाग की इस तत्परता से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, वहीं वाइल्ड बोर की जान भी सुरक्षित बचाई जा सकी। इस तरह की घटनाएं एक ओर मानव-वन्यजीव संघर्ष की हकीकत बयां करती हैं तो दूसरी ओर वन विभाग की मुस्तैदी का उदाहरण भी पेश करती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow