डायरिया का कहर, एक ही परिवार के कई सदस्य बीमार, हुई दो की मौत

उमरिया। मानपुर जनपद के बिजौरी गांव में डायरिया ने कहर बरपाया है। गांव के एक ही परिवार के कई लोग इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ गए हैं। पीड़ितों को 108 एम्बुलेंस की मदद से मानपुर अस्पताल लाया जा रहा है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक डायरिया से पीड़ित नीता सिंह पति आगेश सिंह (32 वर्ष), सरोज सिंह पति हेतराम सिंह (62 वर्ष) और दिलीप सिंह पिता राघवेंद्र सिंह (22 वर्ष) का इलाज चल रहा है।चौंकाने वाली बात यह है कि इसी परिवार के दो सदस्य नरेंद्र सिंह पिता राघवेंद्र सिंह (26 वर्ष) और राम सिंह पिता निरंजन सिंह (77 वर्ष) की इसी हफ्ते मौत हो चुकी है। इनके अलावा खबर है कि गांव के विश्वनाथ सिंह-पुत्र, आदित्य सिंह -पिता ये दोनों शहडोल में इलाजरत है। ये दोनों रिश्ते में पिता पुत्र है। ये भी डायरिया पीड़ित है, हालांकि फिलहाल उनकी हालत बेहतर है। लगातार एक ही परिवार में बीमारी फैलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर एक ही घर में संक्रामक बीमारी फैलने की वजह क्या है। ग्रामीणों में भी डर और चिंता का माहौल है और लोग एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं। एक ही परिवार में लगातार मौत और बीमारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है और अब सभी की नजरें स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर टिकी हैं।
108 प्रभारी सतेंद्र वर्मा ने बताया कि सीएमएचओ व्हीएस चंदेल के निर्देश पर डायरिया मरीजो के इलाज के लिए तीन से चार एम्बुलेंस बिजौरी गांव भेजी गई है,जहाँ मरीजो को मानपुर अस्पताल लाया जा रहा है।
What's Your Reaction?






