शासकीय धान पर हाथ साफ करने वाले चोर 10 किमी पीछा कर धर दबोचे गए, वाहन सहित माल जब्त
उमरिया। जिले में शासकीय धान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर घुनघुटी पुलिस की सतर्कता और मजबूत सूचना तंत्र की मिसाल सामने आई है। चौरी धान खरीदी केंद्र से शासकीय धान चोरी कर फरार हो रहे चोरों को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोर चौरी धान खरीदी केंद्र से 18 बोरी जिसमें पर बोरी 40 किलों धान शासकीय धान को एक स्विफ्ट डिजायर कार में लादकर फरार हो गए। खास बात यह रही कि वाहन की नंबर प्लेट गायब थी जिससे चोरों की मंशा पहले से ही संदिग्ध नजर आई।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर घुनघुटी पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन का लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा किया और आखिरकार पतनार कला के समीप तड़के करीब 4 बजे चोरों को माल सहित दबोच लिया।
इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान श्यालम खां निवासी मानपुर बरबसपुर वार्ड क्रमांक 10 एवं सुमित प्रजापति निवासी मानपुर वार्ड क्रमांक 10 के रूप में बताई जा रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(3) के तहत मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर एएसआई शैलेंद्र चतुर्वेदी आरक्षक जयभान आरक्षक अजय जाटव सहित पुलिस टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
घटना ने जहां एक ओर धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं वहीं दूसरी ओर घुनघुटी पुलिस की तत्परता ने यह साफ कर दिया है कि शासकीय संपत्ति पर हाथ डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप है।
What's Your Reaction?