सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

Aug 2, 2025 - 04:43
 0  21
सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण

गौशालाओ में चाक चौबंद व्यवस्था रखने के दिए निर्देश

उमरिया।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होने करकेली में आरईएस विभाग व्दारा निर्माण किए गए जा रहे इंडोर स्टेेडियम, बहुउद्देशीय भवन, ग्राम घुलघुली में गौशाला , ठूठाकुदरी में गौशाला तथा कौड़िया 63 में नवीन पंचायत भवन का अवलोकन किया ।

          करकेली में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य के दौरान उन्होने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करनें के निर्देश दिए । ग्राम घुलघुली एवं ठूठाकुदरी अमोलखोह सेवक संघ समिति में गौशाला के निरीक्षण के दौरान चारे एवं पानी की उपलब्धता पाई गई । ग्राम घुलघुली स्थित गौशाला के आस पास अतिक्रमण पाया गया, जिसका सीमांकन कराकर शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की बात कही। उन्होने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देशित किया कि प्रतिदिन एक डाक्टर की ड्युटी गौशालाओ के लिए लगाई जाए। चिकित्सक के व्दारा गौशाला में गायो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनका समुचित इलाज किया जाए । निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में उपस्थित गौ सेवकों से गौशाला में साफ सफाई, चारा, पानी, बिजली आदि के संबंध में पूछताछ भी की ।

          सीईओ जिला पंचायत ने करकेली, ग्राम बरही, ग्राम चिरूहुला में बन रहे बहुउद्देशीय भवन का भी निरीक्षण किया।  उन्होने निर्देश दिए कि भवनों का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए।  निरीक्षण के दौरान उन्होने कौड़िया 63 में निर्माणाधीन नवीन ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

          निरीक्षण के दौरान एसडीएम बांधवगढ़ कमलेष नीरज, सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा के के पांडेय, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, उपयंत्री सहित खंड स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow