रतनजोत के बीज का किया सेवन, तबियत बिगड़ी, तीन छात्र इलाजरत
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मझौली कला में मौजूद प्राथमिक पाठशाला में अध्ययनरत क़ई मासूम गम्भीर बताए जा रहे है। जिन्हें बिलासपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनकी हालत क्यों खराब हुई है, फिलहाल साफ नही है, हालांकि प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक आकेश कुमार की माने तो प्रभावित छात्र (रतनजोत) बरन्डा का बीज खाये है, जिस वजह से उनकी हालत असमान्य है।
इन मासूमो में मुख्य रूप से कक्षा 1 के कपिल सिंह उम्र 6 वर्ष,कृष्णा सिंह उम्र 8 वर्ष एवम अविनाश सिंह उम्र 7 वर्ष गभीर बताए जा रहे है। मासूम छात्रों की हालत देख ये समझ से परे है कि बच्चों ने क्यों इन जहरीले बीजों का सेवन किया है।इस मामले में फिलहाल चिकित्सकों की माने तो छात्र खतरे से बाहर है, हालांकि उन्हें भर्ती कर प्रॉपर इलाज दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?