पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी गया संपूर्ण सामान बरामद
उमरिया/पाली। जिले के पाली थाना पुलिस ने शासकीय विद्यालय कुमुर्दु में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गया संपूर्ण मशरूका बरामद करते हुए आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की सतर्कता, टीमवर्क और त्वरित कार्यप्रणाली का बेहतरीन उदाहरण मानी जा रही है।
जानकारी अनुसार, 25-26 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने शासकीय विद्यालय कुमुर्दु में गृहभेदन कर गैस सिलेंडर, राशन सामग्री, दरी सहित अन्य आवश्यक वस्तुएँ चोरी कर ली थीं। इस संबंध में थाना पाली में अपराध क्रमांक 396/25, धारा 331(4), 305(a) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में पाली पुलिस ने तत्काल विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रशेखर सिंह उर्फ बुद्धू, पिता महेश सिंह, लोक सिंह उर्फ लुक्कू, पिता मंगल सिंह, अंकित सिंह उर्फ लेफ्टी पिता जयकरण सिंह, आकाश वर्मन उर्फ बकरा, पिता शंकर वर्मन (सभी निवासी मलियागुड़ा) रहे।
पूछताछ व निशानदेही पर आरोपियों से चोरी गया संपूर्ण माल — गैस सिलेंडर, राशन सामग्री, दरी आदि जब्त किया गया। तत्पश्चात चारों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस सफल कार्रवाई में मगठार चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी, बेयन्त राणे, जय प्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिन्होंने अथक मेहनत और टीम भावना के साथ काम कर चोरी की गुत्थी सुलझाई।
पाली थाना पुलिस की त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और भी सुदृढ़ हुई है। साथ ही, इस घटना के बाद प्रशासन ने शासकीय परिसरों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है।
What's Your Reaction?






