गौर बाड़े के पास बाघ, पार्क प्रबन्धन एलर्ट मोड में

उमरिया। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है,खबर है कि कलवाह रेंज के करकचहा में स्थित 20 हेक्टेयर बाड़े में मौजूद 22 गौर को देख शुक्रवार की देर रात करीब 10.30 बजे बाघ की मूवमेंट देखी गई है, जिसके बाद से पार्क प्रबन्धन हाई अलर्ट पर है।
बताया जाता है कि बाड़े के करीब युवा नर बाघ है, जो बाड़े के आसपास लगातार शिकार की ताक में लगा हुआ है, हालांकि सोलर फैंसिंग के कारण बाघ अंदर नहीं जा पाया है। बाघ के मूवमेंट की खबर के बाद बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए है तथा स्थिति पर नियंत्रण बनाए है, इस बात की विधिवत जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई है। क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि बाड़े के करीब लगातार बाघ के मूवमेंट की खबर ली जा रही है, हालांकि सभी गौर पूरी तरह सुरक्षित है।
What's Your Reaction?






